May 22, 2018
संगीत की दुनिया में उभरती गायिका अक्सा का पहला पॉप सिंगल ठग रांझा रिलीज हो गया हैं अक्सा के इस गाने ने आते ही यूट्यूब पर अपनी पकड़ बना ली हैं जी हां आपको बता दें कि ये गाना दुनियाभर में सबसे अधिक बार देखा जाने वाला भारतीय वीडियो बन गया हैं।
गौरतलब है कि अक्सा के इस गाने को महज 4 दिनों पहले ही रिलीज किया गया हैं इस गाने को अब तक 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं अक्सा ने अपने गाने को मिली इतनी बड़ी सफलता का जश्न सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर किया हैं आपको बता दें कि अक्सा ने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा बार देखे गए वीडियो की लिस्ट की तस्वीर साझा की हैं।
अक्सा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है ओके 24 घंटे में ठग रांझा दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में पांचवें नंबर पर बना हुआ हैं यह ड्रीम डेब्यू है सभी को मेरा धन्यवाद जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।