Loading...
अभी-अभी:

कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए बीएमसी को दिया अपना 36 कमरों का होटल  

image

Apr 8, 2020

मुंबईः देश और दुनिया पूरी तरह कोरोना महामारी से जूझ रही है। इससे बचाव के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रहा हैं। ज्यादातर समृद्ध लोग पीएम रिलीफ फंड में मदद कर रहे है। इसमे बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं है। सब अपने-अपने स्तर पर मदद की कोशिश कर रहे हैं। एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने भी अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है ताकि इस होटल को क्वॉरंटीन सेंटर बनाया जा सके और कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद कर सके। इस होटल का नाम बीटल है और ये मुंबई के पवई इलाके में स्थित है। ग्लोबल शटडाउन के चलते सचिन जोशी अभी दुबई में हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘मुंबई भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां बहुत अधिक मात्रा में अस्पताल और बेड्स नहीं है। जब बीएमसी ने हमें मदद के लिए अप्रोच किया तो हमने उनकी मदद करने की।

जरूरतमंदो को खाना भी प्रदान कर रहे

बीएमसी की मदद से अपने होटल को क्वॉरंटिन सुविधा देने के लिए दिया है। पूरी बिल्डिंग और कमरों को लगातार सैनीटाइज किया जा रहा है और स्टाफ भी जरूरी सामानों से पूरी तरह लैस है। इसके अलाव वे अपनी संस्था बिग ब्रदर फाउंडेशन के जरिए म्युनिसिपल वर्कर्स और पुलिसवालों को खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं। सचिन की पत्नी उर्वशी शर्मा ने भी बातचीत में इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘हमें खुशी है कि हमने अपने होटल बीटल को बीएमसी को दिया है। ये मेरे पति का फैसला है और मैं उनके इस फैसले को सपोर्ट करती हूं। हम इसके अलावा सड़कों पर फंसे लोगों और जरूरतमंदो को खाना भी प्रदान कर रहे हैं। हमारी टीम पिछले दो हफ्तों से लगातार ये काम कर रही हैं और हम अपना सपोर्ट जारी रखेंगे।’