Aug 19, 2022
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाईगर 3 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा का कारण है सोशल मीडिया पर इस फिल्म का #BoycottTiger3 ट्रेंड होना. आमिर खान, शाहरुख खान, के बाद अब सलमान खान की फिल्म का विरोध सोशल मीडिया पर खूब जताया जा रहा है. लेकिन इस बीच बेफिक्र सलमान खान ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिस पर फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं.
खुले बालों मे बेफिक्र सलमान
सलमान खान इस वक्त लेह लद्दाख पहुंचे हैं जहां से उन्होंने खास तस्वीर शेयर की है. इस पिक में देखा जा सकता है कि सलमान बाइक के पास खड़े हैं. फोटो में उनका लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस तस्वीर में सलमान खान काफी बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखन के बाद फैंस ये अंदेशा लगा रहे हैं कि सलमान टाइगर 3 की शूटिंग के लिए ही लेह लद्दाख पहुंचे हैं. वाकई सलमान खान दबंग खान हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने ये जाहिर कर दिया कि लगातार ट्रेंड हो रहे #BoycottTiger3 का उनपर कोई असर नहीं है.
ये फिल्में भी बॉयकॉट ट्रेंड की शिकार
रक्षा बंधन, लाल सिंह चड्ढा और पठान के बाद अब सलमान खान की टाइगर 3 को बायकॉट करने की बात सोशल मीडिया पर चल जा रही है. कई ट्वीट इसे लेकर वायरल हो रहे हैं, जिससे बी टाउन के सेलेब्स काफी हैरान हैं. बॉलीवुड में चल रहे इस ट्रेंड पर सेलेब्स और एक्टर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. हाल ही मे अर्जुन कपूर ने जब इस पर बात की तो उनकी फिल्म को लेकर भी बायकॉट की बातें सोशल मीडिया पर चलने लगीं.








