Loading...
अभी-अभी:

जिपं सीईओ के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

image

Sep 7, 2017

अलीराजपुर : जिला पंचायत सीईओ अनुग्रह पी के खिलाफ बुधवार से कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने लामबंद होते हुए मोर्चा खोल दिया। दरअसल जिला पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारी-अधिकारी सीईओ की सख्त कार्यप्रणाली और तल्ख रवैये से खासे परेशान हैं और इसी के विरोध में कर्मचारी बुधवार से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए।

कर्मचारियों की माने तो सीईओ अनुग्रह पी उनसे ओवर टाइम काम लेती हैं और काम में कोई चूंक हो जाने पर सस्पेंड करने की धमकी देती हैं। कर्मचारियों का यह भी कहना हैं कि सिमित स्टाफ होने के बावजूद वे हर काम को समय पर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीईओ के रवैये से उन्हें काम करने में खासी परेशानी हो रही हैं।

ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी सीईओ के रवैये के कारण भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। कर्मचारियों ने अपनी इन्हीं परेशानियों को लेकर आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौपा। जिसमें जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली को ले कर शिकायत की गई हैं। वहीं इस पूरे मामले में सीईओ अनुग्रह पी ने अपनी सफाई में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।