Loading...
अभी-अभी:

आरोपियों को बचाने कांग्रेस नेता का दबाव

image

Jul 27, 2017

जबलपुर : बेन मोहल्ला में एक महीने पहले महिलाओं के साथ मारपीट की घटना में समझौता कराने पहुंचे कांग्रेस नेता भुजबल बेन और महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी तमाशा देखती रही। महिलाओं और उनके परिजनों का आरोप था कि कांग्रेस सेवादल का नेता भुजबल बेन उन्हें धमका रहा हैं। जब दोनों तरफ के लोग थाने पहुंचे तो वहां भी जमकर विवाद हुआ, हालत मारपीट तक पहुंच गई।

दरअसल बेन मोहल्ला निवासी सपना बेन के घर एक महीने पहले 6-7 युवकों ने हमला किया था। जिसमें उसकी भाभी घायल हो गई थी। सपना के अनुसार घटना के बाद उन लोगों ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहचान लिया था, जिन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इसके बाद से उनके परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाकर आरोपी धमकियां दे रहे थे। जिसकी शिकायत करने जब वो रामपुर चौकी पहुंचीं, तो कांग्रेस नेता भुजबल बेन भी वहां पहुंच गए और समझौते का दबाव बनाने लगे। मना करने पर भुजबल ने गालियां देते हुए विवाद शुरू कर दिया।