Loading...
अभी-अभी:

उमरिया में जिला मलेरिया अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

image

Jan 9, 2018

उमरिया। उमरिया जिले के स्वास्थ विभाग के मलेरिया यूनिट के कर्मचारियों ने जिला मलेरिया अधिकारी पर प्रताड़ना एवं अभद्रता का आरोप लगाया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। मलेरिया कर्मचारी सन्दीप सिंह ने बताया कि वह विधिवत प्रभारी सीएमएचओ से अवकाश का आवेदन देके अपने निजी काम से अपने गांव गए थे जबाव वापस आये तो डीएमओ दुर्गा पटेल द्वारा उनसे बिना बताए जाने को लेकर अभद्रता की एवं सेवा पुस्तिका खराब कर देने की धमकी दी। जबकि सन्दीप के द्वारा उन्हें मोबाइल पर जानकारी देने का प्रयास किया गया था मगर डी एम ओ द्वारा फोन रिसीव नही किया गया। वहीं दूसरे कर्मचारी गौरी ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और अन्य फाइलों में इनके द्वारा कार्यवाही नही की जाती। नोटसीट दबाकर रख ली जाती है और चलाई नही जाती जिससे उनका वेतन वृद्धि की राशि उन्हें नही मिल पा रही। जिला मलेरिया अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनका कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अच्छा नही हैं। वे अभद्र टिप्पणी करते रहते है और बात बात पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी देते हैं कर्मचारी जब हद से ज्यादा प्रताड़ित हो गए तो उन्होंने dmo के खिलाफ मोर्चा खोल दिया एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी से लेकर, कलेक्टर तक लिखित शिकायत की है।