Loading...

एमवाय में शुरू होगा कैंसर इंस्टीट्यूट, 120 करोड़ का प्रस्ताव तैयार

image

Oct 10, 2017

इंदौर : सुपर स्पेशलिटी सेंटर के बाद अब एमवाय एच में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की शुरूआत होगी। करीब 120 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने पहले एमजीएम को पात्र लिखा था और फिर कॉलेज ने अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की हैं। 

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल की तर्ज पर इलाज मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। इंस्टीट्यूट में कई आधुनिक सुविधाओं के साथ ही कैंसर का पता लगाने के लिए पेट सिटी, स्पेक्ट सिटी, गामा कैमरा जैसी मशीनें होगी।

इन मशीनों से न सिर्फ कैंसर का पता लगाया जा सकेगा, बल्कि बीमारी किस स्थिति में है और इलाज किस तरह से किया जा सकता हैं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। इसके आलावा अन्य आधुनिक मशीनें और व्यवस्थाएं जुटाए जाएंगे। जिसका मरीजों को लाभ मिल सके।

राज्य और केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही इसका प्रोजेक्ट तैयार कर जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस सेंटर के लिए करीब 250 डॉक्टर पेरामेडिकल और अन्य स्टाफ की अलग से नियुक्ति की जाएगी।