Loading...
अभी-अभी:

करवा चौथ पर बेटी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत का घाट

image

Oct 9, 2017

ग्वालियर : एक पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। करवाचौथ को दिन हत्याकर दोनों ने लाश को दिन भर घर में छिपाकर रखा। दोनों लाश को ठिकाने लगा पाती, उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और मामले का खुलासा हो गया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी महिला ब्यूटी पॉर्लर चलाती हैं। पति आए दिन आने वाली महिलाओं के सामने उसे तंग करता था। 

रविवार की रात पुलिस को किसी विनोद शर्मा ने फोन किया कि पंडित विहार में रहने वाले उसके भाई मुकेश दुबे की हत्या हो गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर में मुकेश दुबे बेड पर अचेत अवस्था में मिला और उसकी पत्नी काजल, बेटा अनूप और दो बेटियां खुशी, सिद्धि के साथ काजल की मां पद्मा भी थी।

इन लोगों ने पुलिस को बताया कि मुकेश सुबह से ऐसे ही बेहोश हैं। मामला संदिग्ध था इसलिए पुलिस ने पत्नी काजल से कड़ाई से पूछताछ की। इससे मर्डर की पूरी कहानी सामने आ गई। मुकेश का मर्डर पत्नी काजल और बेटी खुशी ने मिलकर किया था।

काजल ने बताया कि मुकेश शराबी था और सट्टे के खेल से भी जुड़ा हुआ था। वह बेटी खुशी के साथ मिलकर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और उसकी कमाई से ही घर चलता हैं। इसके बाद भी मुकेश मारपीट करता था।

दो दिन पहले ब्यूटी पार्लर में कस्टमर्स के सामने मुकेश ने जमकर बेइज्जत किया था। इसके बाद ही उसकी मर्डर का प्लान बनाया गया। रविवार की सुबह जैसे ही मुकेश आया तो वह शराब के नशे में था। मां-बेटी ने जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद शव को ठिकाने लगाने की भी योजना बनी, लेकिन कॉलोनी में भीड़ होने के कारण शव को घर में रखा रहने दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी इसके बाद पुलिस मुकेश के भाई के फोन पर जांच करने पहुंची तो शव को ठिकाने नहीं लगाया जा सका और मर्डर की पूरी कहानी सामने आ गई।