Loading...
अभी-अभी:

कांची कामकोटि के शंकराचार्य ने की सीएम शिवराज की प्रशंसा

image

Jan 21, 2018

भोपाल। कांची कामकोटि के शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अद्वैत मत के प्रचार के लिए निकाली गई एकात्म यात्रा की सराहना की है। उन्होंने ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के लिए भी मध्य प्रदेश सरकार को साधुवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में शंकर आई सेंटर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कांची कामकोटि के शंकराचार्य ने भूमि पूजन समारोह को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा अपना आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में महापौर इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक सर्वश्री महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मनोज पटेल और सुदर्शन गुप्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शंकर आई सेंटर की स्थापना से गरीबों का भला होगा। यह सेंटर मालवा निमाड़ क्षेत्र में आम जनता के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस नेत्रालय के निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी इस महायज्ञ में अस्पताल के निर्माण के लिये जमीन देकर गिलहरी की भूमिका निभा रही है। श्री चौहान ने कहा कि विश्व के सभी प्राणियों में एक ही चेतना है। शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन में विश्व की सभी समस्याओं का निदान निहित है। उन्होंने कहा कि इसी अद्वैत दर्शन के प्रसार के लिये मध्यप्रदेश में एकात्म यात्रा निकाली गई है। मुख्यमंत्री ने शंकर आई सेंटर को सेवा का सराहनीय प्रकल्प बताया। कार्यक्रम में सेंटर के ट्रस्टी डॉ. रमानी ने शंकर आई फाउंडेशन की व्यापकता और कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इंदौर में बनने वाला यह सेंटर देश का 11वाँ शंकर आई सेंटर होगा। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।