Loading...
अभी-अभी:

कारोबारी के खाते से हैकिंग करने वाले दो और आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

image

Oct 14, 2017

भोपाल : राज्य सायबर पुलिस ने मंडीदीप में एक कारोबारी से 42 लाख रुपये बैंक से हैकिंग करने के मामले में दो और आरोपियों को मुम्बई से गिरफ्तार किया हैं। इसके पूर्व इसी मामले में 3 नाइजीरियन सहित 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

आज पकड़े गये आरोपियों के नाम चंद्रकांत कामले और मोहम्मद मिर्जा हैं। साथ ही एक अन्य आरोपी मोहम्मद जमीर अभी फरार हैं, जिसकी तलाश के लिए सायबर पुलिस की एक टीम मुम्बई में डेरा डाले हुए हैं।

आज पकड़े गये आरोपी चंद्रकांत कामले पूर्व में भी 50 लाख के हैकिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं और 2013 में इस आरोपी ने नाइजीरियन आरोपियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराई थी। वहीं दूसरा आरोपी मोहम्मद मिर्जा मई 2017 में इन्दौर में 20 लाख रुपए हैकिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं और इसके द्वारा बंगाल और गुजरात के खाते उपलब्ध कराये गये थे।

फिलहाल सायबर पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हैं कि अब तक इस तरह के कितनी वारदात को यह अंजाम दे चुके हैं, इनके और कितने साथी हैं। साथ ही फरार आरोपी मोहम्मद जमीर की तलाश के लिए सायबर पुलिस की एक टीम मुम्बई में डेरा डाले हुए हैं।