Loading...
अभी-अभी:

किसानों के लिए भोपाल साइबर क्राइम पुलिस की नई पहल

image

Jan 3, 2018

भोपाल। किसानों की सुरक्षा और सुरक्षित निवेश के लिए भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने किसान कनेक्ट कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया। इसमें किसान को ऑनलाइन साइबर अपराधों, लॉटरी फ्राड, नौकरी फ्रॉड आर्थिक अपराधों से बचाने के उद्देश्य से साइबर क्राइम एसपी शैलेंद्र सिंह चैहान ने मंडी सचिव और संबंधितथाना प्रभारियों को जानकारी दी। इसके अलावा कम समय में रकम दोगुना करने का लालच, निवेश के बदले बीमा लालच देने वाली कंपनियों से किसानों को किस प्रकार बचाया जाए और किसानों के बैंक खाते, एटीएम व किसान क्रेडिट कार्ड को किस तरह सुरक्षित रखा जाए इन तमाम मुद्दो पर चर्चा हुई।