Loading...
अभी-अभी:

स्मार्ट सिटी की होड़ में नगर निगम कर्मचारी हुए बेलगाम

image

Jan 3, 2018

जबलपुर। जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश के शहरो की लिस्ट मे अब्बल लाना है और इस प्रयास के चलते इन दिनो नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है।जहाँ तहाँ अपने रसूख का इस्तेमाल कर गरीब बेबस जनता के साथ मारपीट और लूट करने से भी निगम के अधिकारी पीछे नही हट रहै है। आज नौदरा ब्रिज के पास एक विकलांग की दुकान को हटाने पहुँचे नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी के के दुबे ने न सिर्फ विकलांग दुकानदार के साथ मारपीट की बल्कि दुकान मे रखा समान भी लूट कर चलते बने। निगम की इस कार्यवाही के विरोध मे सैकड़ो भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने ओमती थाने का घेराव किया औऱ माँग की है कि के के दुबे के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया जाए। के के दुबे के खिलाफ कार्यवाही करने मे आनाकानी कर रही ओमती पुलिस से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ का जमकर विवाद हुआ हालात यहां तक हो गए कि कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हो गई जिसके बाद भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित भाजपा के कई बड़े नेताओ ने थाने मे ड़ेरा ड़ाल लिया और दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही की पुलिस से माँग की है। विकलांग दुकानदार की माने तो नौदरा ब्रिज स्थित उसकी 18-20 साल पुरानी दुकान है जिससे किसी तरह वो अपने परिवार का भऱण पोषण करता है। कल रात अतिक्रमण दस्ता प्रभारी के के दुबे अपने स्टाफ के साथ पहुँचकर विकलांग दीपक के साथ मारपीट कर दुकान मे रखे दस से बारह हजार के समान को लेकर चलते बना। निगम के इस कार्रवाही के विरोध मे भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने ओमती थाने मे जमकर हंगामा किया। हंगामे को शांत कराने मौके पर पहुँचे भाजपा के नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने माँग की है कि दोषी चाहे सरकार अधिकारी हो य गैर सरकारी सभी पर कार्रवाही होना चाहिए। इधर पुलिस ने भी विकलांग दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।