Loading...
अभी-अभी:

कैंटीन संचालक का अपहरण, 1 गिरफ्तार

image

Jul 10, 2017

ग्वालियर : दोस्त के साथ होटल पर खाना खाने आये कैंटीन संचालक को चार बदमाशों ने सरेआम अगवा कर लिया। रात भर उसे रिहा करने के एवज में घरवालों से 25 हजार की फिरौती मांगी। जिसकी पहली किस्त आधी रात को घरवालों ने दे दी। लेकिन बदमाशों ने संचालक को नहीं छोड़ा। दूसरी फिरौती की किस्त सुबह जब देने गए तो परिजन पुलिस को साथ ले गए और एक अपहरणकर्ता पकड़ा गया। गंजीवाला मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय नरेंद्र कुशवाह अपने दोस्त बंटी के साथ महिमा होटल में खाना खाने आया था। नरेंद्र लक्ष्मीगंज मंडी में कैंटीन चलता हैं। जब नरेंद्र खाना खाने के बाद पानी की बोतल खरीद कर बाहर निकल तो बाइक से चार बदमाश वहां आ गए और नरेंद्र से पानी की बोतल मांगने लगे। नरेंद्र ने पानी की बोतल देने से इंकार किया, तो वह उसे पीटने लगे। बचने के लिए नरेंद्र का दोस्त वहां से भाग निकला। लेकिन बदमाश नरेंद्र को जबरदस्ती बाइक पर बिठा कर थाटीपुर राहुल जाटव नामक युवक के घर ले गए। जहां नरेंद्र को बंधक बनाकर पीटा। वही बदमाशों ने नरेंद्र का मोबाइल छीन कर घरवालों को फ़ोन किया और कहा कि नरेंद्र को सही सलामत चाहते हो, तो 25 हजार रुपए मेला ग्राउंड पर लेकर आ जाओ। लेकिन नरेंद्र के घर में सिर्फ 13 हजार रुपए थे। जो बदमाशों को घरवालों ने डर के कारण दे दिए। लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं छोड़ा बल्कि हिदायत दी कि बाकी रकम का सुबह तक इंतजाम कर लो तभी नरेंद्र को छोड़ेंगे। तब परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी। नरेंद्र के परिजनों ने पुलिस को सुबह घटना जानकारी दी, तो बाकी रकम के इंतजाम का झांसा देकर बदमाश को फिरौती देने के बहाने बुलाया गया। रकम वसूलने आये नकदा जाटव नाम का बदमाश वहां आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। जबकि अपहरणकर्ता राहुल जाटव और दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।