Oct 17, 2017
ग्वालियर : गिरवाई थाना क्षेत्र के बगावली गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढे में एक नाबालिग किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने नालेनुमा गड्ढे में शव को उतराते हुये देखा, तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर मर्ग कायम कर शव पीएम के लिये भेजा एवं जांच शुरू कर दी।
ग्वालियर के बगावली गांव के पास हरीश बागवानी की मिल के पास करीब 15 से 16 साल के नाबालिग किशोर का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव नग्न हालात में हैं, जिससे आशंका हैं कि किसी ने उसकी हत्या कर शव यहां फेंका हैं।
बरहहाल गिरवाई थाना पुलिस ने आमजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर पीएम के लिये रवाना किया हैं। मृतक के हाथ में गोदाना से पुन्नू कोल नाम गुदा हुआ, लेकिन मृतक आस पास का रहने वाला नहीं हैं। जिसके कारण उसकी सही पहचान नहीं हो पा रही हैं। नाबालिग की मौत की वजह हत्या या फिर कोई और वजह हैं। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होने की बात पुलिस कह रही हैं।








