Loading...
अभी-अभी:

चालू हालत में स्कूल वैन छोड़कर गया चालकः लाईसेंस,रजिस्ट्रेशन निरस्त

image

Jan 18, 2018

**ग्वालियर**। हाल ही में स्वराज एक्सप्रेस ने अपने चैनल में दिखाया था कि किस तरह एक स्कूल की वैन को उसका चालक चालू हालत में छोड़कर कहीं चला गया था।जिसमें ड्राइवर सीट पर बच्चे छेड़खानी करते हुए नजर आए ऐसे में अगर कोई बच्चा वैन का गियर बदल देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि उस समय वाहन के अंदर बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे सवार थे। मामले में वाहन चालक का लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। **बच्चे ड्राइविंग सीट पर बैठ स्टेरिंग से कर रहे थे छेड़छाड़...** दरअसल शहर के आनंद नगर इलाके में संचालित वीनस पब्लिक स्कूल की वेन मे बडी संख्या मे बच्चे सवार थे, जिनको स्कूल ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक वैन को उसका चालक सड़क पर चालू हालत मे छोड़कर कहीं चला गया। इस दौरान वैन में मौजूद बच्चे ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और स्टेरिंग के साथ छेड़छाड़ करते नजर आए इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो एक जागरूक नागरिक ने बनाया और उसको वायरल कर दिया। वीडियो बनते-देख वैन चालक मौके पर आ गया और मौके से गाड़ी को लेकर चला गया।इस मामले पर बच्चों के परिजन भी बेहद नाराज नजर आए। इस मामले में जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने जिला परिवहन अधिकारी एपीएस सिंह चौहान से बात की तो उनका कहना था कि मामला बेहद गंभीर है, इसको लेकर उन्होंने वाहन चालक का लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है, साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करके स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। समूचे मामले पर कांग्रेस के नेताओ का कहना है कि इंदौर की घटना के बाद भी ग्वालियर का जिला प्रशासन स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय नज़र आ रहा है।