Loading...
अभी-अभी:

जेल में बंदियों के लिये हो रही सामानों की तस्करी

image

Jul 12, 2017

ग्वालियर : जेल में बंदियों को बाहर से सुख सुविधाओं का सामान पहुंचाने का धंधा पकड़ा गया हैं। जेल में मवेशियों के लिए आने वाले चारे में घी, तेल, साबुन छुपाकर तस्करी की जा रही थी। नई जेल के गेट पर मंगलवार सुबह चेकिंग में तस्करी पकडी गई। जिससे जेल की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। क्योंकि जिस तरह से सामान जेल में जा रहा था, उससे यह भी इंकार नही किया जा सकता कि राशन की तरह हथियार और गोला बारूद भी पहुंच सकता हैं। जेल में भूसा सप्लाई का धंधा पीएमटी कांड का आरोपी कर रहा हैं। जेल प्रशासन ने उसे क्लीन चिट देकर सिर्फ वाहन चालक और क्लीनर को पुलिस के हवाले किया हैं और पुलिस ने भी दोनों आरोपियों को तत्काल जमानत पर छोड़ दिया। उनसे किसी भी तरह की कोई पूछताछ करना मुनासिब नही समझा गया। माना जा रहा हैं कि कारोबार में जेल के कुछ कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका हैं। खास बात यह हैं कि जिस तरह से भोपाल और मुरैना में जेल ब्रेक की घटनाए हुई थी। उसके बाद जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई थी। साथ ही बाहर के सामान को जेल में ले जाने की इजाजद नही थी। लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ हो गई कि जेल में सब कुछ मुहैया हो जाता हैं। बस उसके लिए कुछ पैसे ज्यादा लगते हैं। अगर ऐसा नही होता हैं तो यह सामान किसके लिए जा रहा था। जेल में कोई आयोजन भी नही था और न ही जेल द्वारा किसी तरह का कोई आर्डर दिया था। कुल मिलाकर इस मामले को एक गंभीर चूक माना जा रहा हैं।