Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली बम धमाके केस में महू कनेक्शन: अल-फलाह यूनिवर्सिटी संचालक का भाई हमूद सिद्दीकी 25 साल बाद गिरफ्तार

image

Nov 17, 2025

दिल्ली बम धमाके केस में महू कनेक्शन: अल-फलाह यूनिवर्सिटी संचालक का भाई हमूद सिद्दीकी 25 साल बाद गिरफ्तार

कमलेश मोदी इंदौर : दिल्ली में हालिया बम धमाकों की जांच के दौरान सामने आए आतंकी नेटवर्क के तार अब मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू से जुड़ते दिख रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों की नजर अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संचालक जवाद सिद्दीकी पर थी, इसी क्रम में उनके बड़े भाई हमूद सिद्दीकी को महू पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। हमूद पर करीब 25 साल पुराना चिटफंड घोटाले का गंभीर आरोप है।

25 साल से फरार था आरोपी

साल 2000 में महू में हमूद सिद्दीकी ने अल फहद सिम कॉम लिमिटेड नाम की कंपनी चलाई थी। 20 से 30 प्रतिशत तक मासिक ब्याज का लालच देकर उसने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। पीड़ितों में स्थानीय व्यापारी, नौकरीपेशा और कई फौजी परिवार भी शामिल थे। ठगी के बाद वह फरार हो गया था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

तीन FIR और धारा 307 का भी आरोप

महू थाने में उसके खिलाफ तीन अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। साथ ही एक प्रयास के तहत हत्या (धारा 307) का भी मुकदमा चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद से वह परिवार से भी पूरी तरह कटा हुआ था।

हैदराबाद में चलाता था नई निवेश कंपनी

फरारी के दौरान हमूद सिद्दीकी हैदराबाद में बस गया और वहां एक नई निवेश कंपनी चला रहा था। दिल्ली ब्लास्ट केस में अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पुराने रिकॉर्ड खंगाले तो उसका महू कनेक्शन सामने आया।

जेल भेजा गया, जांच जारी

हैदराबाद से हिरासत में लेकर महू लाया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब सभी पुराने रिकॉर्ड और नए तथ्यों की जांच कर रही है। दिल्ली ब्लास्ट केस की आंच महू तक पहुंचने से इलाके में हड़कंप है।

Report By:
Monika