Loading...
अभी-अभी:

धार में हुई ईवीएम से वोटिंग

image

Jan 17, 2018

धार। धार जिले भर में स्थानीय निकाय की सरकार बनाने के लिए बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। धार में 7 बजते ही वोटिंग सेंटर्स पर लोग मतदान के लिए पहुंच चुके थे। ठंडी सुबह के बावजूद लोगों में वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही प्रशासन मुस्तैद दिखा और चौराहों पर प्रमुख स्थलों पर सभी जरूर व्यवस्थाएं कर ली गईं थी। धार जिले में राज्य निर्वाचन आयोग पहली बार नगरीय चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से वोटिंग हो रही है। जिले की 9 नगरीय निकाय धार, पीथमपुर, मनावर, धामनोद, धरमपुरी, डही, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर में मतदान हो रहा है। इन 9 निकायों में 2 लाख 62 हजार 517 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष व पार्षदों की तकदीर का फैसला लिखेंगे। इन वोटरों में उनके दिलों में अधिक उमंग है जिनको पहली बार इस लोकतांत्रिक महायज्ञ में वोट देने का अवसर मिल रहा है। यहां ऐसा भी माना जा रहा हैकि यही युवा वोटर इन चुनाव में निर्णायक साबित होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम से अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार पोलिंग बूथ पर बैलेट यूनिट से मतदान दल के कर्मचारी वोटरों को दो बैलेट जारी किये है इसमें अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए ईवीएम पर वोट डालने की स्थिति रहेगी। मतदाता बैलेट यूनिट वाले घेरे में आएगा और अंदर उसे दो मशीन दिखाई देंगी। वोटर के बायीं ओर अध्यक्ष, जबकि दायीं ओर पार्षद के लिए मशीन रखी होगी। इसमें वोटर को इस बात का विशेष ख्याल रखना है कि कोई भी मशीन में वोट डालने के लिए वे बटन दबा सकते हैं, लेकिन पहले छोटी बीप सुनाई देगी। जब दूसरा वोट दिया जाएगा तब लंबी बीप सुनाई देगी। लंबी बीप का आशय ही होगा कि आपका मतदान पूरा हो गया।धार जिला प्रशासन लगातार निरिक्षण कर रहा है और सभी जगह पर शानितपूर्ण मतदान हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने अपनी पत्नी धार विधायक नीना वर्मा के साथ इंदौर नाका स्थित पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया।