Loading...
अभी-अभी:

नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, झाडू लगाकर किया विरोध

image

Jan 17, 2018

**इंदौर**। एमजीएम कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ की अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है, तीसरे दिन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन कर अपनी विरोध दर्ज कराया। एमवाय अस्पताल के बाहर जहां नर्सिंग स्टाफ ने धरना देकर प्रदर्शन किया, वहीं एमवाय अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर भी अपना विरोध दर्ज किया, आप को बता दें समान वेतन समान काम और अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर एमजीएम कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। **मरीज हो रहे परेशान...** मंगलवार को जहां नर्सिंग स्टाफ ने एमवाय अस्पताल से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया, वहीं बुधवार को एमजीएम कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की वहीं एमवाय परिसर में झाड़ू लगाकर अपना विरोध दर्ज किया, और डीन पर मनमर्जी के आरोप लगाए। नर्सिंग यूनिट की तीसरे दिन हड़ताल से जहां मरीज परेशान दिखाई दिए वहीं मंगलवार को एमवाय अस्पताल , कैंसर अस्पताल , चाचा नेहरू अस्पताल सहित कई शासकीय अस्पतालों में आपरेशन तक नहीं हो पाए। तीन दिन से हड़ताल कर रहे एमजीएम कालेज के नर्सिंग स्टाफ के कारण एमवाय सहित अन्य शासकीय अस्पताल में मरीजों की फजीहत हो रही है, वहीं जब इस मामले में एमजीएम कालेज के डीन शरद थोरा से बात करना चाहि तो वह पहले तो अपने ऑफिस में नहीं मिले जब फोन पर उनसे बात की तो जरूरी मीटिंग का कहकर फोन काट दिया। मरीजों को हो रही परेशानी से न डीन को कोई फर्क पड़ रहा है, और न ही नर्सिंग स्टाफ इस और ध्यान दे रहा है। फिलहाल एमजीएम कालेज का नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने के मूड में है।