Loading...
अभी-अभी:

शहर में खुलेआम हो रहीं चाकूबाजी की वारदातें

image

Jan 17, 2018

**इंदौर**। शहर में बदमाशों और नशेड़ियों को पुलिस जहां छोटी धाराओं में बंद कर आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं शहर में मंगलवार रात बदमाश खुलेआम धारधार हथियार लहराते हुए घूम रहे हैं औऱ आम जनता के लिए मुसीबत का सबक बन रहे हैं। अपराध की ऐसी ही कुछ वारदातें शहर में सामने आईं हैं... **पहली घटना...** इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र जिला मुख्यालय में पदस्थ मनोज नामक होमगार्ड जवान जब ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था तभी दो बाइक सवारों ने मनोज को रोककर रुपए और मोबाइल छीनने की कोशिश की जब मनोज ने इसका विरोध किया तब उन्होंने उसे शरीर पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार निजी हॉस्पिटल में जा रहा है । **दूसरी घटना...** शहर के पूर्वी क्षेत्र के कंडिया थाना क्षेत्र के बंगली चौराहे पर दिलीप नामक युवक को चाकू मार कर गम्भीर घायल कर दिया गया। घायल नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। घायल के साथ पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है । **तीसरी घटना...** वहीं तीसरी घटना इंदौर के आजाद नगर स्थित भील कॉलोनी में कुछ युवक आपस मे लड़ाई को लेकर अरुण नामक युवक के घर धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और अरुण पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया जिसे एम वाय हॉस्पिटल लाया गया।