Loading...
अभी-अभी:

नए साल पर 4 लाख श्रद्धालु पहुचेंगें खजराना मंदिर

image

Jan 1, 2018

इंदौर। नए साल पर खजराना गणेश मंदिर में भारी तादाद में दर्शनार्थियों की संभावना के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई । 31 दिसंबर रात 12 से 1 जनवरी रात 12 बजे तक महाकाल की तर्ज पर दर्शन की व्यवस्था की गयी है । यही व्यवस्था 5 से 7 जनवरी तक लगने वाले तिल चतुर्थी मेले के दौरान भी लागू रहेगी । नए साल के पहले दिन तकरीबन 4 लाख श्रद्धालुओं के खजराना मंदिर पहुँचने की सम्भावना है। पिछले साल यहां ढाई लाख से ज्यादा दर्शनार्थी आए थे। ट्रैफिक जाम के कारण कई लोग दर्शन भी नहीं कर पाए थे। इस बार 4 लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों के आने की संभावना जताई गई है। सुबह हुई आरती के बाद हज़ारों श्रद्धालु सुबह सुबह ही मंदिर में खजराना गणेश के मंदिर दर्शन लाभ लेने के लिए पहुँचे। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि तिल चतुर्थी मेले के दौरान 5 जनवरी को भगवान का स्वर्ण श्रंगार होगा। उन्हें सोने के मुकुट सहित करीब 2 करोड़ के आभूषण पहनाए जाएंगे। नव वर्ष पर भी फूलों से विशेष श्रंगार किया जाएगा। कैमरों से पूरे मंदिर की निगरानी की जाएगी। साथ ही नए साल में शहर प्रदेश और देश में सुख शान्ति तररकी के लिए प्रार्थना की गयी।