Loading...
अभी-अभी:

नर्सिंग यूनिट कर रही अनिश्चित कालीन हड़ताल, मरीज हो रहे परेशान

image

Jan 16, 2018

इंदौर। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज की नर्सिंग यूनिट के अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है जिससे एमवाय अस्पताल सहित शहर के कई अस्पताल की नर्सिंग यूनिट हड़ताल पर है। 700 से ज्यादा नर्सिंग यूनिट के हड़ताल से प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय एच सहित चाचा नेहरू अस्पताल, कैंसर अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पताल में न आॅपरेशन हो पा रहे है। वहीं मरीज भी काफी परेशान हो रहे है। हालांकि एमजीएम मेडिकल कालेज प्रबंध ने कॉलेज की छात्राओं और सीनियर नर्सो से काम ले रहे है। वहीं हड़ताल के दूसरे दिन हड़ताल का समर्थन कर दो घंटे काम बंद कर सीनियर नर्सेस भी प्रदर्शन में सम्मलित हुए, जिससे मरीज काफी परेशान दिखाई दिए और भटकने पर मजबूर हुए। समान वेतन और अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार से नर्सिंग यूनिट हड़ताल पर है। जिसके दूसरे दिन नर्सिंग यूनिट ने एमवाय अस्पताल के बाहर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर एमजीएम डीन के खिलाफ विरोध स्वरूप नारेबाजी की और चेतावनी दी है, की एमजीएम कॉलेज लगातार उनकी मांगो को अनदेखा कर रहा है। सरकार द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है। इसी को लेकर उन्हें हड़ताल करनी पडी, जब तक एमजीएम कालेज के डीन उनकी मांगे नहीं मानते है, जब तक वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। नर्सिंग यूनिट की हड़ताल के चलते एमवाय सहित अन्य शासकीय अस्पतालों की व्यवस्था पर असर पड़ा है सोमवार को जहां एमवाय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में आॅपरेशन नहीं हो पाए और मरीज परेशान दिखाई दिए। वहीं आज भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया और मरीज तड़पते रहे। तस्वीरों में आप देख सकते है लापरवाही का गढ़ बन चुका प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल। आखिर करोड़ो रुपए लगाने के बाद भी एमवाय अस्पताल में व्यवस्थाएं कब सुधरेंगी यह एक बड़ा सवाल है। वही दूसरी तरफ कभी जूनियर डॉक्टरो की हड़ताल , कभी नर्सिंग यूनिट की हड़ताल , कभी सफाई कर्मियों की हड़ताल जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वही मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। क्या अपनी मांगो के लिए हड़ताल करना लाजमी है। वह भी आपकी हड़ताल के कारण कई लोगो की जान पर बन आती है। आखिर प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल में हड़ताल और लापरवाही कब तक चलती रहेंगी वह भी करोड़ो रुपए लगाने के बाद भी कई सवालो को जन्म देती है।