Loading...
अभी-अभी:

मप्र स्कूल वैन सेवा समिति के सदस्य जाएंगें सामूहिक अवकाश पर

image

Jan 16, 2018

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में 17 जनवरी से मप्र स्कूल वैन सेवा समिति के सदस्य सामूहिक अवकाश में जाने वाले हैं। जिसको लेकर आज से ही समिति ने रणनीति बनाना शुरु कर दी है। जिसके मद्देनजर समिति के अध्यक्ष द्वारा राजधानी के सभी स्कूलों में जाकर सबको इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं स्कूल वैनों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। कल से होने वाली वैन संचालकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से पहले प्रशासन को अपनी मांग के बारे में बताया है। स्कूल वैन सेवा समिति के अध्यक्ष का कहना है, कि कल प्रदेश भर में करीब 30 हजार वैन संचालक स्वेच्छा से सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में इनकी संख्या 7 हजार है। ये अवकाश कब तक रहेगा फिलहाल इस बात की जबाबदारी प्रशासन पर डाल दी गई है। संचालकों का कहना है कि अभिभावकों और बच्चों को अवकाश के दौरान परेशान होना पड़ सकता है। लेकिन, वैन संचालक जिसे महीने भर में साढ़े 6 हजार रुपए कमा पाता है। अगर वो पुलिस वैरिफिकेशन के नाम पर समय खराब करता है, तो अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा। इसके लिए कोई उचित रास्ता निकाला जाना चाहिए जिससे समय भी बचे और काम भी हो जाए।