Loading...
अभी-अभी:

पुलिसकर्मी का होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार : गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

image

Oct 20, 2017

सागर : प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने छत्तरपुर में आरोपी को पकड़ने के दौरान कांस्टेबल की हत्या पर दुख जताया हैं। मंत्री ने कहा कि आरक्षक बालमुकुंद ने बहादुरी का काम किया है। उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

आरक्षक दो बदमाशों को पकड़ने गया था। जिस पर आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर  दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। जुआ खिलाने व कट्टा लेकर दो युवक अनिल कुशवाहा और अनिकेत दुबे की मोहल्ले में घूमने की सूचना आरक्षक बालमुकुंद को मिली थी। मृतक आरक्षक बालमुकुंद प्रजापति और आरोपी के बीच छीना झपटी भी हूई।

पकड़ने जाने के डर से युवक ने आरक्षक के सीने में गोली मारी थी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के परमारी मोहल्ले की है। आरक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों अनिकेत दुबे और नितिन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

आरक्षक बालमुकुंद को पुलिस लाइन में दी श्रद्धांजलि

आईजी सतीश सक्सेना, डीआईजी केसी जैन, एसपी विनीत खन्ना, कलेक्टर रमेश भंडारी ने पुष्प चक्र चढ़ाया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ गृह जिले टीकमगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ आरक्षक बालमुकुंद का अंतिम संस्कार हुआ।