Loading...
अभी-अभी:

भारतीय मुद्रा का हो रहा अपमान

image

Jul 30, 2017

खरगोन : बिजली का बिल भरने पहुंचे उपभोक्ता से 10 -10 रुपए के सिक्के लेने से मना करने का बड़ा मामला सामने आया हैं। उपभोक्ता ने विधुत वितरण कंपनी पर भारतीय मुद्रा के अपमान का आरोप लगाया हैं और कार्यवाई की मांग की हैं। उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के काउंटर पर बिजली बिल जमा करने पहुंचा, तो उपभोक्ता को काउंटर संचालक ने बिल भरने से केवल इसलिए मना कर दिया कि वह 15 सौ के बिल भुगतान के लिए 10-10 के सिक्के लाया था। आक्रोशित उपभोक्ता अब्दुल्ला ने बताया कि भारतीय मुद्रा का यह अपमान हैं, जिसे चलाने के लिए मना किया जा रहा हैं। वे फुटकर कार्य करते हैं, दुकान पर खुल्ले आते हैं। 10-10 के सिक्के दिए तो बिल भरने से मना कर दिया गया। वहीं बिल काउंटर संचालन का कहना हैं कि 100, 50 रुपए के सिक्के ले लेते हैं लेकिन ज्यादा लेते हैं तो उनकी वेतन से अधिकारी रुपए काट लेते हैं, यहां भी उपभोक्ता सिक्के नहीं लेते। गौरतलब हैं की खरगोन में सिक्कों को लेकर आमजन में असामंजस्य की स्तिथि पैदा हो गई हैं, हालांकि सरकार या रिजर्व बैंक से ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। बावजूद इसके सिक्के लेने से अक्सर दुकानदार मना कर रहे हैं, तो कहीं ग्राहक।