Loading...
अभी-अभी:

भोपाल पुलिस ने चलाया स्कूल बसों के खिलाफ चैकिंग अभियान

image

Jan 6, 2018

इंदौर। इंदौर में हुए स्कूल बस हादसे से सबक लेते हुए भोपाल पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए होशंगाबाद रोड पर स्कूल बसों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया है।जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बसों पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। अभियान के दौरान जांच के लिए रोकी गई स्कूल बसों में बच्चों के ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। ओवर लोड पाए जाने पर परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। एएसपी महेंद्र जैन का कहना है कि इंदौर में स्कूल बस हादसे के पहले ही जनवरी का रोड मैप तैयार किया गया था। जिसे आज से चलाया जाना था। अब यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। अभियान शहर के अलग अलग स्थानों पर चलाया जाएगा। अभी तक 14 बसों की जांच की गई है जिसमें से 7 बसों पर परिवहन नियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है। इस मौके पर चल संचालको और स्कूल प्रबंधन के कई अधिकारियों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया। लेकिन, कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए।