Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में पतंग महोत्सव, 501 पतंगों से स्वच्छता का दिया संदेश

image

Jan 14, 2018

**भोपाल।**राजधानी में मकर संक्रांति के त्यौहार पर कई जगहों पर पतंग स्पर्धा का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। अलौकिक सेवा समिति द्वारा कोलार रोड स्थित मंदाकिनी मैदान पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कई टीमों द्वारा पतंग स्पर्धा में भाग लिया। पतंगबाजी के लुत्फ सहित विजयी टीम को पहले, दूसरे और तीसरे इनाम से भी नवाजा गया। अलौकिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब 20 सालों से इस तरीके का आयोजन किया जा रहा है, इस साल पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई टीमों ने पतंगबाजी का लुत्फ लिया है। वहीं सभी विजयी टीमों को इनाम स्वरुप ट्रॉफी से भी नवाजा गया। **स्वच्छता का संदेश देने के लिए पतंग महोत्सव...** भोपाल में मनभावन टेकरी पर भी पतंग उत्सव का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी और मकर सक्रांति के पावन अवसर पर आज लालघाटी चौराहे पर सिंधु सेना द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने पतंग उड़ा कर स्वच्छता का संदेश देने के लिए पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया जिसमें 501 पतंग उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया, आसमान में पतंगों की मनमोहक छवि दिखाई दे रही थी। **मंत्री विश्वास सारंग ने भी की पतंगबाजी...** मकर संक्राति के पावन पर्व पर आज देश भर में पतंग महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी मे भोपाल के सुभाष नगर मैदान में भी पतंग महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भी पतंग बाजी मे अपने हाथ अजमाए।