Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के गुना में पहुंची भारत यात्रा

image

Oct 8, 2017

गुना : नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा देशभर में निकली जा रही भारत यात्रा आज मध्यप्रदेश के गुना जिले में पहुंच गयी है। यह यात्रा बाल शोषण एवं बाल मजदूरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए  निकाली जा रही है। सोमवार सुबह 9 बजे संजय स्टेडियम से लेकर लक्ष्मीगंज तक भारत यात्रा शहर के मुख्य मांर्गों में से निकाली जाएगी।

इस रैली में स्कूली छात्र से लेकर कॉलेज के छात्र, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कैलाश सत्यार्थी का गुना से भी विशेष लगाव रहा है, जिसके चलते बचपन के दिनों में भी सत्यार्थी का गुना में कई बार आना हुआ है। बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बच्चों के यौन उत्पीड़न और तस्करी के खिलाफ देशव्यापी यात्रा कर रहे हैं। 11 हजार किलोमीटर की इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु हुई थी, जो कश्मीर होते हुए 16 अक्टूबर को नई दिल्ली जाकर संपन्न होगी।