Loading...
अभी-अभी:

मप्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए बना सख्त नियम

image

Jan 3, 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सख्त नियम बनाया गया है इस नियम के मुताबिक अगर सरकारी कर्मचारी ने अपने माता पिता को बेसहारा छोड़ा तो उसके वेतन से हर महीने दस फीसदी की कटौती की जाएंगी। सूबे के आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी इस नियम के दायरे में आएंगे। इस नियम पर सीएम शिवराज ने कहा कि वृद्धाआश्रम का कॉन्सेप्ट हमारे देश का नहीं है यह विदेशों से आया कॉन्सेप्ट है। माता पिता की सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है। लेकिन जो ऐसा नहीं कर सकता है, उसकी सैलरी का दस फीसदी हिस्सा काटा जाएगा। मख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए ऐसी योजना बनाई गई कि जिससे बूढ़े माता पिता की आवश्यक जरूरतें पूरी हो सके और उन्हें वृद्धा अवस्था में भटकना न पड़े।