Loading...
अभी-अभी:

शिविरः पहले दी जाएगी समझाईश, फिर कटेंगे बिजली कनेक्शन

image

Jan 22, 2018

**इंदौर**। विधुत वितरण कंपनी लगातार बकायदारों पर कार्रवाई कर रही है, वहीं अब बकायादारों पर वसूली के लिए इंदौर के विधुत वितरण कम्पनी ने अलग तरह से वसूली योजना शुरु की है। इंदौर के संगम नगर जोन ने बकायदारों से वसूली को लेकर क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया। **4 जगहों पर लगाए हैं शिविर...** इसके तहत इंदौर के संगम नगर जोन ने क्षेत्र की उन कॉलोनियों को चिन्हित किया है, जहां सबसे अधिक बकाएदार रहते हैं, इन बकायदारों के वहां पहले कार्रवाई नहीं करते हुए पहले शिविर के माध्यम से उन्हें समझाईश दी जायेगी और फिर भी यदि बकायदारों ने बिल नहीं भरा तो उनकी लाइट काट दी जायेगी। जोन ने क्षेत्र में चार जगहों पर शिविर लगाए हैं, पहला शिविर महाराणा प्रताप जोन पर लगाया, जहां तकरीबन 70 हजार से 1 लाख तक के बकायदारों ने शिविर में आकर बकाये की राशि जमा की , वहीं दूसरा शिविर पल्हर नगर जोन में लगाया जाएगा, जहां तकरीबन लाखों के बकायदारों को पहले समझाईश दी जायेगी, और समझाईश के बाद भी बकायदारों ने बिल नहीं भरा तो उन पर कार्रवाई की जायेगी।