Loading...
अभी-अभी:

सांई बाबा समाधि के शताब्दी वर्ष के रुप में मनाया जाएगा नया साल 2018

image

Dec 31, 2017

**ग्वालियर**। आने वाले साल 2018 को साईं बाबा की समाधी का शताव्दी वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा। इसके तहत ग्वालियर के विकास नगर में स्थित साईं मंदिर पर वर्ष भर कई आयोजन किए जाएंगे। साई बाबा विकास समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि एक जनवरी से बाबा की मुख्य प्रतिमा का रोज अभिषेक किया जाएगा, इसके लिए एक परिवार का चयन किया जाएगा साथ ही माह के एक गुरुवार को बाबा का फूल बंगला भी सजाया जाएगा, साथ ही अन्न दान किया जाएगा इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा भजन और कथा का आयोजन किया जाएगा। दरअसल में साई बाबा ने जिस समय समाधी ली, थी उस समय को 2018 में 100 साल पूरे होने जा रहे है, जिसको देशभर मे समाधी की शताव्दी बर्ष के रूप मनाया जा रहा है।