Jul 15, 2017
ग्वालियर : जिल में इन दिनों सांडों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आज सुबह दो सांड़ो की लड़ाई में एक बुजुर्ग घायल हो गया। बुजुर्ग जीवनराम प्रजापति को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया हैं। जो अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हैं। ग्वालियर में अभी तक सांडों से दो लोगों की मौत चुकी हैं। सांडों के हमले से एक छात्रा और एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी हैं। निगम की कोशिश हैं कि वह शहर से सांडों को पकड़कर किसी जंगल में छोड़ दे। लेकिन नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की तरफ से हरी झंड़ी नहीं मिल रही हैं। जिसके कारण अब गौशाला में भी इन उपदर्वी सांडों को रखने में परेशानी आ रही हैं।








