Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस के तत्वाधान में करियर गाईडेंस सेमिनार अायोजित

image

Jan 18, 2018

**भोपाल।** राजधानी भोपाल के सत्यसाईं कॉलेज में स्वराज एक्सप्रेस तत्वाधान में करियर गाईडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॉलेज की छात्राओं को करियर से संबंधित कोर्सों को कैसे किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजधानी के सिग्मा कोचिंग इंस्टीट्यूट और सबधाणी कोचिंग क्लासेस के विशेषज्ञों ने छात्राओं को उनके करियर के लिए मार्गदर्शित किया।सिग्मा क्लासेस के अभिषेक खरे, संदीप जैन और सबधाणी कोचिंग क्लासेस से शक्ति सिंह ने छात्राओं को करियर के लिए मार्गदर्शित करते हुए बताया कि किस तरह से आने वाले यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाए। **सेमिनारों से होता है मार्गदर्शन...** वहीं कालेज में हुए सेमिनार से छात्राओं सहित प्रंबधन भी खुश नजर आया, छात्राओं का कहना है, कि इस तरह के सेमिनार से भविष्य में हमलोगों को क्या करना है, कैसे करना है और उसका क्या तरीका है... इसकी जानकारी मिली है... यह जानकारी हमारे भविष्य के लिए बहुत ही अहम है, और ऐसे सेमिनार लगातार होते रहने चाहिए, वहीं प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं को भविष्य से जुड़े सेमिनारों से उनका मार्गदर्शन होता है, जिससे उनका भविष्य संवरता है।