Loading...
अभी-अभी:

15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक मजदूर की लाश हुई बरामद

image

Oct 26, 2018

देवेंद्र चतुर्वेदी : खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम खर्रोही मैं कुआं खोदते समय ढह जाने के कारण  कुंए में नीचे कार्य कर रहे मजदूरों के ऊपर मलवा गिर जाने के कारण दोनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए घटना शाम  4:00 बजे की है, जैसे ही राजनगर एसडीएम श्री स्वप्निल वानखड़े को मालूम चला तो पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ जेसीपी को लेकर खर्रोही ग्राम पहुंचे और मौके पर पहुंचकर जीसीबी से मलवा हटवाने का कार्य प्रारंभ करवाया खबर आने तक अभी मलवा निकालने का कार्य चल रहा है कुएं में दबे हुए मजदूर ब्रजेश पटेल 22 वर्ष का शव निकाल लिया गया है।

अभी एक मजदूर दबा हुआ है जिसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा कार्य प्रारंभ है एसडीएम राजनगर श्री स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि जिला डीएम श्री रमेश भंडारी की निर्देशन में एस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया मगर बहुत खेद है कि हम उन्हें जिंदा निकाल नहीं सके क्योंकि मलबे के साथ साथ हुए में पानी के ज्यादा होने के कारण उन दोनों की मौत हो गई उन्होंने बताया कि एक अन्य मजदूर को कल सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था मगर इन दोनों को नहीं बचाया जा सका इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीओपी खजुराहो एमपी मरावी टीआई खजुराहो रवेंद्र बागड़ी बृजेश सिंह तहसीलदार राजनगर, जाबिर खान सीएमओ नगर परिषद खजुराहो प्रशांत मिश्रा  टीआई बमीठा  सहित पुलिस बल मौजूद रहा खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।