Loading...
अभी-अभी:

नक्सली इलाकों में विस चुनाव के चलते पुलिस सक्रिय, ग्रामीणों को दे रहे जानकारी

image

Oct 26, 2018

रामेश्वर मरकाम : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अब पूरी तरह से वनांचल गांवो में सक्रिय हो चुकी है जहां ज्यादातर लोग नक्सली समस्या से प्रभावित है। इसके आलावा ईनामी नक्सलियों के पर्चे चिपकाकर ईनाम की राशि की जानकारी ग्रामीणों को दे रहे है। 

इस पर्चा में नक्सलियों की फोटों के साथ ईनाम की राशि का भी जिक्र किया गया है, दरअसल धमतरी जिला नक्सल प्रभावित जिले में से है और यहां नक्सली मूवमेंट की खबरें आम होती है हालांकि कुछ सालों से पुलिस की लगातार दबाव से कोई बड़ी वारदात करने में माओवादी सफल नहीं हो पा रहे है।

बताया जा रहा है कि जिले में 15 हार्डकोर नक्सली सक्रिय है चुनाव के पहले इन सभी नक्सलियों के पोस्टर गांव गांव में जाकर चिपकाए जा रहे है ताकि लोग इन्हें पहचान सके। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि जो लोग उनकी पहचान बताएंगे उनके नाम पूरी तरह से गोपनीय रखे जाएंगे।