Loading...
अभी-अभी:

शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ी लापरवाही, 4 साल का मासूम स्कूल में हुआ बंंद

image

Oct 2, 2018

बलवंत भट्ट : मंदसौर के ग्राम पानपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि पानपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते एक 4 साल का मासूम बच्चा स्कूल में ही बंद रह गया।  स्कूल की छुट्टी के वक्त लापरवाह शिक्षकों ने स्कूल के कक्षा में देखने की जहमत तक नहीं उठाई छुट्टी के बाद स्कूल प्रबंधन स्कूल के गेट का ताला लगा कर वह चले गए करीब ढाई घंटे तक मासूम बच्चा स्कूल के अंदर रोता चीखता रहा ,इसी दरमियान स्कूल के निकट से गुजर रहे ग्रामीण जब स्कूल के बंद कमरे की खिड़की में रोते हुए बच्चों को देखा तब जाकर स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही का पता चला। 

मौके से ग्रामीणों ने स्कूल प्रभारी को फोन लगा कर मामला बताया इसके बाद मौके पर पहुंचे स्कूल प्रभारी ने ताला खोलकर बच्चे को स्कूल के बंद कमरे से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सौंपा मामले में खास बात यह है कि करीब ढाई घंटे तक बच्चा स्कूल में बंद रहा और लापरवाह शिक्षक स्कूल का ताला जड़कर चले गए।  मामले में स्कूल के हेड मास्टर का कहना है कि वे मीटिंग में गए थे और स्कूल की जिम्मेदारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के भरोसे थी लिहाजा वे जल्दबाजी में बच्चों को चेक करना भूल गई और घर चली गई।  

शिक्षिका का यह भी कहना है कि 4 साल का मासूम बच्चा आंगनवाड़ी में पढ़ता है और अपने भाई बहन के साथ में स्कूल में आया था और वहीं सो गया लिहाजा पता नहीं चल पाया।  हालांकि मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे ।