Loading...
अभी-अभी:

चुनावी मौसम आते ही नेताओं को याद आए अपने भूले बिसरे वादे

image

Oct 2, 2018

ओमप्रकाश प्रजापति : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं को अपने वादे याद आते जा रहे हैं इसी तरह शाजापुर जिले की मक्सी नगर पंचायत अध्यक्ष भी लगभग तीन करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन गाजे-बाजे के साथ किया। 

चुनावी बिगुल बजने में बस कुछ ही समय बचा है इतने में नेताओं को जनता से किए गए वादे याद आते जा रहे हैं और उसी अनुरूप कुछ कार्य आचार संहिता के पूर्व ही शुरू करने में जुट गए हैं। 

बता दें मक्सी नगर पंचायत जिस पर कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल है इन्होंने नगर के कहीं खस्ता रोडो का जल्द निर्माण करवाने का लोगों से वादा जनता से किया था करीब 2 करोड़ 97 लाख रुपए के सीसी रोड और ब्लॉक और पुलिया निर्माण जैसे 23 कार्यो का भूमि पूजन किया गया जिसमें राजेंद्र सिंह पटेल के समर्थकों ने इस भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे शहर में जहां-जहां भूमि पूजन हुआ वहां वहां तक वाहन रैली के रूप में गाजे- बाजे के साथ पहुंचे और भूमि पूजन किया।