Loading...
अभी-अभी:

विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, आम नागरिकों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड़

image

Jun 21, 2019

राकेश मेवारा : रतलाम जिले के आलोट तहसील के अंतर्गत बरखेड़ा कला गांव जहां के विद्युत कर्मचारी कारुलाल लाइनमेन के द्वारा अपने फायदे के लिए खुद विद्युत पोल पर ना चढ़ते हुए कालू राम नाम के व्यक्ति को विद्युत पोल पर कार्य हेतु चढ़ा दिया गया। कार्य करते वक्त कालूराम को शॉर्ट सर्किट लगा जिससे वह नीचे आ गिरा। इसके बाद स्वयं लाइनमैन कारुलाल द्वारा कालूराम पिता शंकरलाल गांव हनुमंत्य निवासी को उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया है।

बता दें कि हजारों रुपए की मोटी रकम लेने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनमेन आखिर कब तक आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे। चंद रुपयों का लालच देकर किसी भी राह चलते व्यक्ति को अपने कार्य का हिस्सा बना लेते हैं और अपने निजी स्वार्थ के लिए निजी फायदे के लिए उनकी जान जोखिम में डाल देते हैं।