Loading...
अभी-अभी:

Dispute/रीवा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में पथराव, क्षेत्र में नियंत्रण के लिये लगाया पुलिस बल

image

Jun 29, 2020

धीरेंद्र तिवारी : रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघर मोहल्ले में आज सुबह हुए मामूली विवाद ने शाम आते आते भयावह रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुए तथा क्षेत्र में नियंत्रण के लिए तीन थानों का पुलिस बल लगाया गया जिसके बाद आज हालात काबू में हुए। 

वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
रीवा के घोघर मोहल्ले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद ने भयावह रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रॉड और डंडे से मारपीट हो गई। मारपीट में घायल तकरीबन आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से इलाज करवा कर जब वह फिर अपने घर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने छत में खड़े होकर पथराव शुरू कर दिया और दोनों ही तरफ से पत्थरबाजियां शुरू हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत ही पुलिस की टीम पहुंची तथा विवाद को शांत कराने का प्रयास किया।

स्थिति हुई बेकाबू
परंतु जब तक पुलिस की टीम कुछ समझ पाती तब तक स्थिति बेकाबू हो चुकी थी जिसके बाद क्षेत्र में तीन थानों का बल लगाया गया और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो गई। तब पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है तथा दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है।