Loading...
अभी-अभी:

अलिराजपुर रेलवे लाइन बिछाने के बाद पहली बार पटरी पर दौड़ाया इंजन

image

Sep 9, 2018

रामेश्वर योगी: अलीराजपुर में जिले के लोगों का वर्षो का सपना पूरा होने जा रहा है, दरअसल आज छोटा उदयपुर से अलीराजपुर तक रेलगाड़ी की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने जा रही है भारतीय रेल विभाग ने इलाके में बिछ चुकी रेलवे ट्रेक के टेस्टिंग के लिये आज ट्रेक पर रेल इंजन चला कर ट्रेक की टेस्टिंग की जैसे ही रेल का इंजन अलीराजपुर में रेल्वे के बने सब स्टेशन पहुँचा, उपस्थित जन समुदाय ने रेल्वे के इंजन पर चढ़ कर फ़ोटो व सेल्फी खिंचवाना शुरू कर दिया।

छोटा उदयपुर से चलकर रेल इंजन के अलीराजपुर पहुचने पर लोगो ढोल नगाड़ों ओर आतिशबाजी के साथ इंजन के साथ आये रेल कर्मचारियों का जमकर स्वागत किया और इस दौरान बड़ी संख्या में बनने वाले सब रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगो का कहना है कि उनकी वर्षो पुरानी मांग पूरी अब पूरी होने जा रही है और उन्हें अब उदयपुर बड़ोदा तरफ़ जाने के लिए रेल सुविधाएं मिल सकेगी। वहीं मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों का कहना है इसी साल दिसम्बर तक छोटा उदयपुर से अलीराजपुर तक कि ट्रेन भी शुरू की जाएगी। आगामी चुनावों को देखते हुए दोनों ही पार्टीया इसका श्रेय लेना चाहती है।

वर्ष 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग व तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा झाबुआ जिले में पहुँचकर छोटाउदयपुर धार रेल लाईन का शिलान्यास किया गया था।