Loading...
अभी-अभी:

शासन की नीति के खिलाफ रेत व्यवसायियों में आक्रोश, रेत सप्लाई किया बंद

image

Sep 9, 2018

भूपेन्द्र सेन : नगर में विगत दिनों रेत के संग्रहण पर की गई प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर आक्रोशित रेत व्यवसायियों ने अपना रेत का कारोबार बंद करते हुए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणधिन भवनों को रेत सप्लाय बन्द करते हुए नगर ने बाहर से आ रही अवैध रूप से रेत परिवहन के वाहनों को रोककर प्रशासन के अधिकारियों के सुपुर्त करने का बीड़ा उठाया है। जिसको लेकर शनिवार सुबह रेत व्यवसायियों ने पिटामली से रेत भरकर आ रहे एक डम्फर क्रमाक.MP09 GF 7559 को महेश्वर रोड स्थित साँवरिया विहार कालोनी के समीप रोककर तहसीलदार बीएल बामनिया को रॉयल्टी से ज्यादा ओव्हरलोड रेत भरी होने की सूचना दी गई।

सूचना पर तहसीलदार द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए डम्फर सहित चालक महेश पिता भीलूराम निवासी जलूद को पुलिस के सुपुर्त किया गया। डम्फर राजू कुशवाह मण्डलेश्वर का बताया जा रहा है। विगत लम्बे समय से रायल्टी नही होने कि वजह से रेत व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण वर्तमान में नगर व आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास सहित प्रायवेट सेकड़ो निर्माणधिन भवनों के कार्य चल रहे हैं। 

लेकिन रेत व्यवसायियो द्वारा रेत एकमत होकर रेत का कारोबार बंद करने से निर्माणाधीन भवनों का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। नगर के रेत व्यवसायियो ने शासन से रायल्टी प्रारम्भ करने की मांग की है।