Loading...
अभी-अभी:

भारतीय रेल विभाग ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा, यात्रियों को कर रहे जागरूक

image

Sep 11, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए 100 घंटे सफाई करने का आह्वान किया है। पीएम मोदी के आह्वान के बाद भारतीय रेल विभाग इस बार भी स्वच्छता पखवाड़ा मना कर स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक करने की कवायद में जुट गया है। पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन पर आज सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद करते हुए कपड़े की थैलियां पैसेंजर को वितरित की।

बता दें कि सफाई कर्मचारियों को 100 घंटे सफाई के लिए देने और स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सफाई के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया। सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों ने परिसर में ही रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। पश्चिम रेलवे मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस बार इंदौर शहर की तर्ज पर इंदौर स्टेशन को सफाई में अग्रणी बनाने की कवायद जोरों पर है। बता दें कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जाएगा।