Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : अस्पताल में वार्ड के बाहर लग रहे गंदगी के ढेर, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

image

Dec 21, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह में बीवीजी कंपनी के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, अस्पताल के हर वार्ड के बाहर गंदगी के ढेर लग रहे हैं ,टॉयलेट में बाहर तक गंदगी है जिसके कारण मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है हालांकि अस्पताल प्रबंधन जल्द ही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करने की बात कह रहा है।

दरअसल जयारोग्य अस्पताल समूह में सुरक्षा का जिम्मा हाइट्स कंपनी को दिया गया है तो वहीं  साफ सफाई का जिम्मा बीवीजी कंपनी संभाल रही है बीवीजी कंपनी के द्वारा सफाई कर्मचारियो को वेतन और बोनस नहीं दिए जाने के कारण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में जगह जगह कचरा इकट्ठा हो रहा है। पिछले 3 दिनों से इकट्ठा हो रहे कचरे के कारण अस्पताल में संक्रमण का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।

हालांकि प्रबंधन ने अपने स्थाई सफाई कर्मचारी और नगर निगम की सहायता से कुछ जगहो से कचरा उठवाया है लेकिन यह सब नाकाफी है। हद तो यहां तक हो गई है,कि खाली शराब और बीयर की बोतलें भी कमलाराजा अस्पताल परिसर में कचरे के आस-पास पड़ी नजर आ रही हैं हालांकि इस बारे में जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक से बात की गई तो उनका कहना है कि कर्मचारियो और उनके नेताओ से उनकी बात हो गई है और जल्द ही हड़ताल को समाप्त कर ली जायेगी तो वहीं शराब की बोतलों के पाए जाने पर अधीक्षक का कहना है कि वे कभी भी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते रहते हैं ऐसे मे अगर कोई पकडा जाता है,तो कार्यवाही की जायेगी।