Loading...
अभी-अभी:

वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर नगर निगम ने बिल्डिंगो पर लगाए लाल निशान, अब तक कुल 808 प्रॉपर्टी चिन्हित

image

Jun 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : शहरभर में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर बिल्डिंगों पर लाल निशान देख लोग दहशत में आ गए है, आमतौर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लगाए जाने वाले लाल निशान इस बार वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लगाए गए है। कलेक्टर अनुराग चौधरी के मुताबिक वाटर हार्वेस्टिंग ना कराने वाली बिल्डिंगों पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है। 

कुल 808 प्रॉपर्टी चिन्हित
बता दें कि नगर निगम ने कुल 808 प्रॉपर्टी चिन्हित की हैं जिसमें 200 बिल्डिंगों पर निशान लगा दिए गए है। लाल निशान लगाए जाने के बाद सात दिन का समय दिया गया है। अगर प्रॉपर्टी मालिकों ने वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराई तो पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसके अलावा नगर निगम यहां वाटर हार्वेस्टिंग कराएगा क्योंकि प्रॉपर्टी मालिकों का पैसा पहले से ही निगम के पास जमा है। 

वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि शहर का एकमात्र पेयजल स्त्रोत तिघरा जलाशय आने वाले दिनों में बढ़ती हुई आबादी के हिसाब से शहर की प्यास नहीं बुझा सकेगा। इसीलिए समय रहते वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से भूमि के जल को रिचार्ज करने के लिए अब जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।