Loading...
अभी-अभी:

नीमचः बदहाल गौशाला, खान-पान और रख-रखाव के अभाव में गायों की दयनीय दशा  

image

Jun 18, 2019

सुनील भट्ट- यूं तो देश में गौ माता के नाम पर बहुत राजनीति होती है। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ गाय को लेकर हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो गौ माता की हालत काफी दयनीय और खराब होती जा रही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के नीमच की जहां पर गौशाला में गायों का हाल बदहाल है। ऐसा ही मामला नीमच के नजदीक चीताखेड़ा रोड पर गोपाल गौशाला में देखने को मिला है। जहां पर गायों का हाल बेहाल है। न तो गायों के खाने की व्यवस्था है और न ही रखरखाव की। जहां 50 से 60 गायों की रखने की कैपेसिटी है, वहां पर 200 से 300 गायें गौशाला के अंदर हैं। यहां के हालात इतने खराब हैं कि पिछले सप्ताह में 1 दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है।

पशुओं के लिए चारा और इलाज की भी व्यवस्था नहीं

जब हमने यहां जाकर देखा तो चार से पांच गाय मरी हुई पड़ी थी, लेकिन यहां किसी को उठाने की फुर्सत नहीं। कुछ गाय तो ऐसी भी देखी है जो इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है और न ही यहां पर गायों का कोई रिकॉर्ड है। आखिरी इन सब के पीछे कौन जिम्मेदार है। इस मामले को लेकर जब हमने प्रशासन को अवगत कराया तो भी उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस गौशाला में एक से दो ही कर्मचारी हैं जो गायों की देखभाल कर रहे हैं। ऐसे में पशुओं के लिए न ही घास की पूरी व्यवस्था है और न ही इलाज की। सरकार एक तरफ गौशाला में गौ माता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो गौ माता की हालत बहुत खराब है।

इस मामले को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी मेरु निशा खान गौशाला पर पहुंची तो उनको गौ माता के प्रति प्रेम देखने को मिला है। उन्होंने तुरंत गौशाला के अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगा कर अवगत कराया।