Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का होगा कर्जा माफ

image

Sep 6, 2018

सतीश पटेल : 5 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा लेकर पवई पहुंचे म0प्र0 कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतरादित्य सिंधिया ने अपने आक्रामक अंदाज में भाजपा सरकार पर करारे हमले करते हुये बोले की भाजपा के पास अब चुनाव लडनें के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा इसीलिए भाजपा नें हिन्दू धर्म को ही राजनीति का हथियार बना लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नारे लगाते है कि हम मंदिर वहीं बनायेंगे पर तारीख नहीं बतायेंगे ये सभी बहरूपिया है आम जनता का सिर्फ भावनात्मक तरीके से वोट के नाम पर इस्तेमाल करना जानते है अगर मंदिर बनाना सीखना है तो सिंधिया परिवार से सीखों हमनें पूरे देश में 60 मंदिर बनाये है पर कभी विवाद पैदा नहीं किया। आंगे तीखे वार करते हुये भाजपा को म0प्र0 की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया उन्होने कहा कि आज कोई भी काम बगैर पैसे के लेनदेन के नहीं होता यहां तक कि किसानों को अपना खसरा-खतौनी एवं वृद्धा तथा विधवा पेंशन निकलवानें के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की जेब गरम करनी पडती है।

सिंधिया ने कहा कि यदि म0प्र0 में कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी नें जो विश्वास मंदसौर में किसानों की कर्ज माफी का दिलाया है वह 10 दिनों के अंदर कांग्रेस की सरकार आते ही पूरा किया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों को अपना पैसा पाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पडेगा किसानों को मण्डी में ही तुरन्त पैसा हम दिलायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या नहीं है पन्ना जिले में कृषि उत्पादित जिला होने के बाद भी किसानों को अपनी फसल की लागत नहीं मिलती। पन्ना जिला पूरे विश्व का डायमण्ड हब है उसके बाबजूद पन्ना का डायमण्ड पार्क इंदौर में संचालित है और पन्ना का हीरा उत्खनन मोदी जी नें अपनें विदेशी दोस्तों को दे रखा है जिस कारण आज पन्ना सबसे अमीर होने बाद भी सबसे पिछडे जिलों में शुमार है। सभा के अंत में पवई विधायक मुकेश नायक को चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतरादित्य सिंधिया नें हरी झण्डी देते हुये जनता से दो गुनें मतों से विजयी बना कर विधानसभा पहुंचानें की अपील की।