Loading...
अभी-अभी:

लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने एमपीईबी के बाबू संतोष सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

image

Nov 6, 2018

वरूण शर्मा : एमपीईबी सिटी डिवीसन ऑफिस में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब रीवा लोकायुक्त ने दविश दी। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने एमपीईबी के बाबू संतोष सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाँथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता ने इस बात की शिकायत की थी कि बाबू बिल पास करने के लिए पैसे माँग रहा था। जिसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त में थी। लोकायुक्त ने घेरा बंदी कर आज भ्रस्टाचारी बाबू को धर लिया।

सतना के सिटी डिवीज़न ऑफिस में आज एक बाबू फिर लोकायुक्त के सिकंन्जे में है। जिसने बीते 2 महीनों से राम फल नाम के ठेकेदार का भुकतान रोक रखा था। भुकतान के एवज में रिस्वत की माँग की थी। रामफल एमपीईबी में ठेकेदार है और लेडर जीप मेंटिनेश का काम करता है। जिसका भुकतान होना बाकी था बाबू संतोष सिंह ने बिल को रोक रखा था। जिसके भुकतान के एवज में 5 हजार की रिस्वत मांगी थी। जिसे आज लेते वक्त लोकयुक्त ने रंगे हाँथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।