Loading...
अभी-अभी:

रैन्जर शिशुपाल अहिरवार की बडी कार्यवाही, चार पेटी विस्फोटक डाईनामाईट जप्त

image

Dec 16, 2018

सतीश पटेल : 14 फरवरी 2018 की रात्रि गश्त के दौरा पवई रैन्जर शिशुपाल अहिरवार द्वारा अपनें वन अमले के साथ मुडेरा बैरियल की चैकिंग के दौरान संदिग्ध सफेद रंग की इंडिगो कार का पीछा किया तभी उक्त कार से तीन व्यक्ति उतर कर कार को चालू हालत में छोड कर रजऊ राजा उर्फ योगेन्द्र सिंह निवासी महोड के अरहर के खेत की ओर भागते हुये टार्च की रोशनी में देखे गये। 

तभी उक्त वाहन की तलाशी के दौरान कार से चार पेटी विस्फोटक डाईनामाईट, एक एयरगन, एक नग सांभर का सींग, एक कुल्हाडी, एक किलो जीआई तार एवं 6 नग सागौन के चिरान जप्त किये। जप्त विस्फोटक सामग्री के बाद वन अमले द्वारा उक्त लोगों का पीछा करनें पर रजऊ राजा के खेत के एक किनारे से दूसरे किनारे तक लगभग 400 मीटर जाआई तार 27 नग वांस की लकडी के सहारे फैला कर 11 के0व्ही0 विधुत लाईन से करंट प्रवाहित होते पाया गया जहां पर एक जंगली बिल्ली, एक कवर विज्जू करंट में फस कर मृत अवस्था में पाये गये तथा एक गाये जलती हुई पाई गई। वन्य संरक्षण अधिनियम 1972, म0प्र0 काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 एवं म0प्र0 वन उपज अधिनियम 1969 व भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है। 

रैनजर शिशुपाल अहिरवार के मुताबिक इंडिगो कार से भागे तीन व्यक्तियों में खेत मालिक रजऊ राजा उर्फ योगेन्द्र सिंह पिता कृष्णपाल सिंह निवासी महोड को देखा गया। तीनों व्यक्ति अभी फरार चल रहे है और जल्द ही उनकी धरपकड के प्रयास जारी है।