Loading...
अभी-अभी:

जिलाधीश के आदेश पर एसडीएम ने करवाई झोला छाप डॉक्टर पर कार्यवाही

image

Oct 26, 2018

भूूपेंद्र सेन : नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में झोला छाप डॉक्टरो की दुकानदारी विगत कई सालों से चल रही है जिसका मुख्य कारण सीबीएमओ विक्रम सिंह सोलंकी की अनदेखी है। कई बार इन जोला छाप डाक्टरो की शिकायत ग्रामीनवासियो सहित कई पीड़ितों द्वारा इन्हें की जाती है।लेकिन श्री सोलंकी द्वारा हमेशा समय समय पर कार्यवाही करने का हवाला दिया जाता है। 

इन झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही नही होने के कारण यह अपने मनमाफिक तरीके से इलाज कर गरीब लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है ।जिसके चलते विगत कई माह से शिकायकर्ताओ की शिकायतों के बाद भी स्थानीय बीएमओ श्री सौलंकी द्वारा कार्यवाही करना उचित नही समझा गया ।जिसके बाद ओम्कारेश्वर के रहवासी ललित दुबे द्वारा जिलाधीश महोदय को शिकायती आवेदन दिया।जिसमें बडवाह कस्बा पँचायत के अंतर्गत आने वाले टावर बेड़ी मच्छी बाजार स्थित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही ।इस शिकायती आवेदन पर जिलाधीश ने स्थानीय एसडीएम सतेंद्र सिंह को पत्र के माध्यम से क्लिनिक की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।