Loading...
अभी-अभी:

“कुत्तों का आतंक” रहवासियों ने क्षेत्र में लगाया पोस्टर लिखा ‘कृपया यहां वोट मांगने नहीं आयें’

image

Oct 26, 2018

विकास सिंह सोलंकी - दरअसल क्षेत्र में लगातार कुत्तो का आतंक जारी है जिसको लेकर गुरुवार को क्षेत्र के रहवासी और व्यापारी एक जुट होकर क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाए हे जिसमे लिखा है की क्षेत्र के लोग कुत्तो के आतंक से परेशान है यहां वोट मांगने नहीं आए रहवासियो का आरोप है की पिछले दो तीन माह से क्षेत्र में लगातार कुत्तो के काटने की घटनाए हो रही है  बुजुर्ग बच्चे महिलाए सभी लोंगो को कुत्तो ने काटा है जिसकी लगातार शिकायत भी जिम्मेदारों अधिकारी से लेकर विधायक से भी की है।

लेकिन सभी कुंभकर्ण की नीद सो रहे है और कुत्तो का आतंक लगातार जारी है ऐसे में सभी रहवासियो ने नेताओ से अपील की है की यहां रहवासी कुत्तो से परेशान है यहां वोट मांगने नहीं आए  रहवासी का कहना है की लगातार यहां कुत्तो के काटने की घटनाए बढ़ रही है बच्चे घरो से बाहर खेल नहीं पाते हे बुजुर्ग घर से नहीं निकल पाते है अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है। 

गौरतलब है की शहर में कई महीनो से कुत्तों की काटने की घटनाओ में बढ़ोतरी हुहि है शहर में कुत्ते के काटने के चलते कई मोते भी हो चुकी है लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्ण की नीद सो रहे है इंदौर नगर निगम द्वारा लाखो  रूपये कुत्तो की नसबंदी के लिए खर्च किए जाते है फिर भी शहर में लगातार कुत्तो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिम्मेदारों पर सवाल उठना लाजमी है।